झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन मंगलवार को कांग्रेस के कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने हाथियों के उत्पात का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सिमडेगा में एक हाथी झुंड से बिछड़ने के बाद लगातार लोगों को निशाना बना रहा है। अगर वन विभाग ने उसे नियंत्रित नहीं किया तो वे धरना आरंभ करेंगे। इसी क्रम में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी हाथियों के उत्पात का मामला उठाया। इसके जवाब में प्रभारी मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जंगली हाथी के आक्रमण में मृत्यु पर मुआवजा बढ़ेगा। साथ ही मुआवजा चार लाख से बढ़ाकर साढ़े छह लाख करने का प्रस्ताव है।

वहीं दूसरी ओर मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने जानकारी दी है कि सभी विधानसभा क्षेत्र में एक- एक स्टेडियम बनेगा। विधायकों की अनुशंसा पर निर्माण होगा। इसके अलावा हजारीबाग के संत कोलंबस कालेज के प्रिंसिपल पर एक्शन को लेकर सदन में हंगामा हुआ। बंधु तिर्की ने कहा कि प्रिंसिपल पर कार्रवाई गलत है। इसपर हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल भड़के और कहा कि मिशनरियों के प्रेशर में सवाल उठाया गया है।

इस दौरान जायसवाल आसन के समक्ष आए और कहा कि प्रिंसिपल पर कार्रवाई सही है। वहीं दूसरी ओर सुदिव्य कुमार ने कहा ईसाई मिशनरी शब्द को कार्यवाही से हटाइए। इसके बाद स्पीकर ने ईसाई मिशनरी शब्द को कार्यवाही से हटाने को कहा। पर्यटन कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य के सभी वाटर फॉल के आसपास की गहराई पांच फीट से ज्यादा नहीं होगी। ऐसा इसलिए ताकि यहां आने वाले पर्यटक फॉल में नहीं डूबे। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी पर्यटक स्थल और फॉल के पास लोहे की बैरिकेडिंग के साथ ही छोटा होटल की भी व्यवस्था कराएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version