महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आर-1 ब्लॉक की सुभाष स्टेडियम में आयोजित महिला खेलकूद प्रतियोगिता की फर्राटा दौड़ (100 मीटर) में जाहरी की कविता अव्वल रहीं। मंगलवार को विजेताओं को मुख्य अतिथि जिला खेला एवं युवा कल्याण अधिकारी शर्मिला राठी ने सम्मानित किया।
प्रतियोगिता की संयोजक निर्मला देवी ने बताया कि महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में जाहरी की कविता ने प्रथम व बड़वासनी की पूनम ने द्वितीय तथा भठगांव की मोनू रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर दौड़ में जुआं की निशा ने प्रथम, बड़वासनी की मेघा ने द्वितीय तथा जाहरी की काजू ने तृतीय और 400 मीटर दौड़ में जुआं की मेघा ने प्रथम व तिहाडक़लां की कीर्ति ने द्वितीय तथा सलीमसर माजरा की ममता ने तृतीय स्थान पर रही।
साइकिल रेस में बड़वासनी की तमन्ना ने प्रथम,किलोड़हद की भारती ने द्वितीय और किलोड़हद की ही सुरक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आलू-चम्मच रेस में सांदल कलां की सावित्री ने प्रथम व तिहाड़ खुर्द की सरिता ने द्वितीय तथा दोदवा की निर्मला ने तृतीय और मटका रेस में भठगांव की कृष्णा ने प्रथम व तिहाडख़ुर्द की सुषमा ने द्वितीय तथा तिहाडख़ुर्द की ही सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम को 2100 रुपये, द्वितीय को 1100 रुपये और तृतीय पुरस्कार विजेता को 750 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ निर्मला देवी ने की।