ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले जा रहे आईसीसी महिला एकदिनी विश्व कप के 14वें मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 45.5 ओवर में 131 रनों पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान स्टेफनी टेलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 50 रन बनाए। टेलर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शेपमेन कैंपबेल ने 20, डिएंड्रा डॉटिन ने 16 और चिनेले हेनरी व आलिया एलेन ने 10-10 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशले गार्डनर और एलिसे पेरी ने 3-3 व जेस जोनासेन और मेगन स्कट ने 1-1 विकेट लिया।

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में केवल 6 रनों के कुल योग पर हेले मैथ्यूज ने एलिसा हीली को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चौथे ओवर में सात रनों के कुल योग पर मेग लैनिंग का विकेट शमिलिया कॉनेल ने लिया। इसके बाद क्रीज पर पेरी आईं, हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 10 रन बनाकर चलती बनीं।

यहां से बेथ मूनी (नाबाद 28) ने हेन्स (नाबाद 83) के साथ मिलकर टीम को 30.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया और टीम को सात विकेट से जीत दिला दी।

वेस्टइंडीज की तरफ से हेले मैथ्यूज, शामिलिया कोनेल और चिनलेले हेनरी ने 1-1 विकेट लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version