झारखंड विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन बुधवार को विधायक सरयू राय ने कहा कि पेयजल के लिए नदियां एक बड़ा स्रोत है। नदियों का हाल क्या है, यह किसी से छुपी हुई नहीं है। शहरों ने तो नदियों को सिकोड़ दिया है। वे सदन के पेयजल, स्वच्छता एवं जल संसाधन के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने मांग किया कि नदी संरक्षण अधिनियम बनाया जाय। क्योंकि, शहरी इलाकों में नदियों का अतिक्रमण हो रहा है। यह तय हो कि एक बाध्यता हो कि इतनी दूरी तक नदियों के किनारे कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। सरयू राय ने सिंचाई विभाग के योजनाओं का भी थर्ड पार्टी एसेसमेंट कराने की मांग की।