आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। 60-40 के फार्मूले पर लायी गयी नियोजन नीति को लेकर झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान रोज भाजपा सरकार पर हमलावर हो रही है। वहीं बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर झारखंड के युवाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार थोड़ी सी भी चिंतित नहीं है। उन्होंने विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार के द्वारा 60-40 नियोजन नीति लायी गयी है, उससे पूरे राज्य भर के युवाओं में नाराजगी है, इसलिए हम लोग सदन में मुख्यमंत्री से इस पर जवाब मांग रहे हैं, तो सरकार इससे भाग रही है। सदन में लगातार भाजपा के साथ-साथ सरकार के कई विधायक भी यह चाहते हैं कि इस नीति में हुए संशोधन को सदन के पटल पर रखा जाये, लेकिन सरकार इससे भाग रही है।
भाजपा विधायकों की टी शर्ट से स्पीकर को क्यों है एतराज
नियोजन नीति को लेकर भाजपा विधायकों के द्वारा गेरुआ टी-शर्ट पहन कर लगातार सदन में आने पर स्पीकर के द्वारा आपत्ति जताये जाने पर बाबूलाल मरांडी ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि स्पीकर महोदय को भाजपा विधायकों की टी शर्ट से यदि एतराज है, तो मुख्यमंत्री को कहें सदन में भाजपा विधायकों की मांग के अनुरूप नियोजन नीति पर खड़े होकर राज्य की जनता को बतायें, लेकिन ऐसा वह नहीं कहेंगे, क्योंकि वह भी सत्तारूढ़ दल के ही हैं। उन्होंने टी शर्ट पर लिखी बातों को दोहराते हुए कहा कि आखिर टी-शर्ट से एतराज क्यों है। उसमें तो दो ही चीजें लिखी हुई हैं। पहला 60-40 नाय चलतो और दूसरा 1932 का क्या हुआ। सरकार को इस पर राज्य की जनता को बताना चाहिए कि बड़ी-बड़ी बातें कह कर युवाओं को दिग्भ्रमित करनेवाली इस सरकार ने आखिर क्या किया है।