– मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

देहरादून। केन्द्र सरकार की ओर राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत लंबित 118.91 करोड़ और केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना के “सेतुबंधन” के तहत 193.92 करोड़ की धनराशि स्वीकृति दे दी है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही इस धनराशि के स्वीकृत होने से प्रदेश में होने वाले कार्यों से विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों की सहायता के लिए धनराशि देती है। केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना के “सेतुबंधन” के तहत 193.92 करोड़ की लागत के 6 आरओबीएस (रोड ओवर ब्रिजेज) कार्यों की स्वीकृति मिली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version