नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एकबार फिर भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ करते हुए पाकिस्तान की शाहबाज सरकार को आईना दिखाया।

शनिवार देर रात लाहौर स्थित मीनार-ए-पाकिस्तान में इमरान खान ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई भारत के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। इमरान खान ने दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान भारत की मुद्रास्फीति 5.5 फीसदी और पाकिस्तान की 9-10 फीसदी के आसपास थी। उन्होंने देश की बेतहाशा महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में डॉलर 283 पाकिस्तानी रुपये है जबकि उनके कार्यकाल के दौरान यह 178 पाकिस्तानी रुपये था। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी शासकों के पास देश को वित्तीय बदहाली से निकालने की कोई योजना नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version