रांची, 10 मार्च (हि.स.)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की ओर से 26 मार्च को कोल इंडिया लिमिटेड के बैनर तले रांची में कोल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पुरुषों और महिलाओं के लिए दौड़ की चार श्रेणियां तय की गई हैं। इसमें पूर्ण मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और पांच किमी की दौड़ शामिल हैं। पूर्ण मैराथन 42.195 कि.मी. का होगा जबकि हाफ मैराथन 21.098 किमी का। कार्यक्रम के लिए कैंडिडेट को पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए शुल्क भी देने होंगे। फुल मैराथन के लिए 1000 रु, हाफ मैराथन के लिए 750 रु, 10 किमी के लिए 300 रुपये और 05 किमी के लिए 100 रुपये देने होंगे।

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
https://www.centralcoalfields.in/ccl_marathon पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां नाम, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान महिला और पुरुष को अलग-अलग कैटेगरी चुनना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए फीस भी देनी होगी। 42 किमी के फुल मैराथन के लिए एक हजार रुपये और हाफ मैराथन के लिए 750 रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त 10 किमी के लिए 300 रुपये और 05 किमी के लिए 100 रुपये देने होंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 24 मार्च है।

कैटेगरी के अनुसार मिलेगा पुरस्कार

-फुल मैराथन के लिए पहला पुरस्कार तीन लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार दो लाख, तीसरा एक लाख रुपये, चौथा पुरस्कार 60 हज़ार रुपये, पांचवां पुरस्कार 40 हज़ार रुपये, छठा 30 हज़ार रुपये और सातवां पुरस्कार 20 हज़ार रुपये का होगा।

-हाफ़ मैराथन के लिए पहला पुरस्कार दो लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार एक लाख रुपये, तीसरा पुरस्कार 50 हज़ार रुपये, चौथा 40 हज़ार रुपये, पांचवां 30 हज़ार रुपये, छठा 20 हज़ार रुपये और सातवां 10 हज़ार रुपये का होगा।

-10 किमी की दौड़ के लिए पहला पुरस्कार 1 लाख, दूसरा पुरस्कार 70 हज़ार रुपये, तीसरा पुरस्कार 50 हज़ार रुपये, चौथा पुरस्कार 25 हज़ार रुपये, पांचवां पुरस्कार 20 हज़ार रुपये, छठा पुरस्कार 10 हज़ार रुपये और सातवां 10 हज़ार रुपये का होगा। सभी श्रेणी का पुरस्कार कुल लगभग 30 लाख रुपये का होगा।

-सीसीएल की ओर से पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें हर दौड़ का समय तय किया गया है। फुल मैराथन के लिए चार घंटे 30 मिनट, हाफ मैराथन के लिए तीन घंटे 30 मिनट, 10 किमी दौड़ के लिए दो घंटे और पांच किमी दौड़ के लिए एक घंटा समय तय किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version