-एसीबी की टीम ने 7500 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा
आजाद सिपाही संवाददाता
चतरा। भ्रष्टाचार निरोधी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के इटखोरी बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी को 7500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत कुब्बा आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला और मरंगा आंगनबाड़ी सेविका बबीता देवी की संयुक्त शिकायत पर गुरुवार को एसीबी की टीम ने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना बाला और बबीता देवी राशि का वाउचर जमा करना चाह रही थी। इस वाउचर को जमा करने के बदले उर्मिला कुमारी ने 7500 रुपये की मांग की थी। इस बारे में दोनों ने एसीबी की टीम को पूर्व में ही सूचित कर दिया था। जब दोनों गुरुवार को वाउचर जमा करने गयीं, तो उर्मिला ने उनसे पैसे की मांग की। दोनों ने जैसे ही उर्मिला को पैसे दिये, इसी वक्त एसबी की टीम ने छापा मार दिया। उर्मिला को टीम ने रंगे हाथों 7500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पर्यवेक्षिका उर्मिला को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी। हजारीबाग एसीबी डीएसपी सादिक अनवर रिजवी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।