-हिरासत अवधि के दौरान इन दोनों ने रिम्स में पंकज मिश्रा से की थी मुलाकात
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष पेश हुए। इसके अलावा झारखंड पुलिस के एसआइ प्रयागदास भी इडी के समक्ष पेश हुए। दोनों पर हिरासत अवधि के दौरान रिम्स में पंकज मिश्रा से मुलाकात करने का आरोप है। उस वक्त पंकज मिश्रा 1000 करोड़ रुपये अवैध खनन मामले में इडी हिरासत में थे और रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे। पूर्व डीएसपी और एसआइ ने पंकज मिश्रा से मुलाकात के लिए सक्षम अदालत, जेल प्रशासन या इडी किसी से अनुमति नहीं ली थी। इसे देखते हुए इडी ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था।

इसी साल सेवानिवृत्त हुए हैं डीएसपी यज्ञनारायण:
यज्ञनारायण तिवारी इसी साल जनवरी में साहिबगंज जिले में डीएसपी (मुख्यालय) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने पंकज मिश्रा की एफआइआर 146/21 के खिलाफ एक मामले की जांच की थी। उसके बाद इडी ने उस केस को टेकओवर कर लिया था। एसआइ प्रयाग दास पर आरोप है कि वह रिम्स में पंकज मिश्रा से मिलने गये थे। उस दौरान वह कांके थाने में तैनात थे। वह फिलहाल बरियातू थाने में तैनात हैं।

सीसीटीवी और कॉल से हुआ था खुलासा:
गौरतलब है कि इडी को लंबे समय से पंकज मिश्रा के लोगों से मिलने और फोन करने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर इडी ने छापा मारा और पंकज मिश्रा के दो करीबी सूरज पंडित और चंदन यादव को हिरासत में लिया था। उन्होंने कॉल करने के लिए पंकज मिश्रा को अपना मोबाइल फोन उपलब्ध कराया था। इडी ने यह पुष्टि करने के लिए रिम्स से सीसीटीवी फुटेज हासिल किया कि रिम्स में पंकज मिश्रा से और कौन मिला था। इसी क्रम में पूर्व डीएसपी और एएसआइ दोनों के मिलने का खुलासा हुआ।

इडी ने पूछे कई सवाल:
सूत्रों के मुताबिक इडी ने पूर्व डीएसपी यज्ञनारायण और एसआइ प्रयागदास से अलग-अलग पूछताछ की। उनसे पंकज मिश्रा से मुालकात के बारे में पूछा। वह क्यों मिलने गये थे, इस पर सवाल किये। सूत्रों के मुताबिक उनके कई जवाब से इडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। उनके बयानों की पुष्टि के बाद इडी आगे फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version