धनबाद। बाघमारा पुलिस अनुमंडल के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में गुरूवार अहले सुबह कोयला के अवैध खनन के दौरान हुए हादसा में चार मजदूरों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक बीसीसीएल अधिकारी, पुलिस प्रशासन ने घटना की पुष्टि नहीं किया है और ना ही पीड़ित परिवार का कोई सदस्य ही सामने आ रहा है। जानकार कहते हैं कि किसी रतिलाल के चेले रिंकू और पप्पू के द्वारा वहां अवैध खनन कराया जा रहा था।
सुबह बीएस माइनिंग आउट सोर्सिंग उत्खनन परियोजना के समीप ही रिंकू, पप्पू के द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन के दौरान चाल गिरने से चार मजदूरों की दबकर मौत हो गई। कहा जा रहा है कि सभी प्रभावित लोग समीप के बस्ती के ही थे। हादसा के बाद ग्रामीण शव लेकर भाग निकले।
जिस स्थल पर हादसा घटने की बात कही जा रही है, वहां आज बीसीसीएल के द्वारा डोजरिंग भी कराया तो जा रहा है लेकिन बीसीसीएल अधिकारी घटना के संदर्भ में कुछ नहीं बोल रहे। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार या बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस तरह की घटना की सूचना नही दी गई है।