रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट में शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं प्रमोद कुमार उर्फ विनोद कुमार सहित तीन के मामले की ट्रायल निचली अदालत में अलग-अलग करने को लेकर सीबीआई की क्रिमिनल रिवीजन की सुनवाई हुई। कोर्ट ने मधु कोड़ा एवं प्रमोद कुमार उर्फ विनोद कुमार को नोटिस जारी करने का निर्देश सीबीआई को दिया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 अप्रैल निर्धारित की है।
सीबीआई की निचली अदालत ने मधु कोड़ा से जुड़े आरसी 5-2010 में तीन आरोपितों मधु कोड़ा प्रमोद कुमार उर्फ विनोद कुमार एवं संजय कुमार चौधरी के केस की ट्रायल अलग-अलग करने के आग्रह को नामंजूर किए जाने को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। सीबीआई ने कहा है इन तीनों आरोपितों के जांच का दायरा अलग-अलग है। इसलिए इनका निचली अदालत में ट्रायल एक साथ की करने की बजाएं अलग-अलग ट्रायल शुरू किया जाना चाहिए। सीबीआई के इस आग्रह को निचली अदालत ने नहीं माना था, जिसके बाद याचिकाकर्ता सीबीआई ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी है।