रांची। राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल 14 मार्च से शुरू हो रही है। झारखंड अकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इसे लेकर परीक्षा सामग्री जिलों को भेज दी गयी है। राज्य में इस वर्ष कुल 768004 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कुल 1959 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 433718, तो इंटर में 334286 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 1241 और इंटर के लिए 718 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। 14 मार्च से तीन अप्रैल तक मैट्रिक और 14 मार्च से पांच अप्रैल तक इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित होगी।

वर्ष 2022 की तुलना में मैट्रिक और इंटर, दोनों परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2022 में मैट्रिक में शामिल होने के लिए 399920 व इंटर में 281435 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था। मैट्रिक में 33798 और इंटर में 52851 अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

मैट्रिक में सबसे अधिक परीक्षार्थी गिरिडीह और इंटर में रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी हैं। गिरिडीह में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 37716 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है। वहीं रांची में इंटर में सबसे अधिक 38913 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

पाकुड़ और खूंटी जिला में सबसे कम परीक्षार्थी हैं। खूंटी जिला से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 6630 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है। वहीं इंटर में सबसे कम परीक्षार्थी पाकुड़ जिला में हैं। पाकुड़ जिला से कुल 4400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया है।

गश्ती दल और मजिस्ट्रेट तैनात
परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। वहीं, गश्ती दल को भी नियुक्त किया गया है। डीसी और एसएसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जोनल दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, स्टैटिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को परीक्षा तिथि को स-समय प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के तहत नकल करना, नकल कराना और परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द नकल कराने के उदेश्य से घूमते हुए पाया जाना गैर जमानतीय अपराध घोषित है। केन्द्राधीक्षक को वैसे सभी तत्वों पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए जोनल -सह- गश्ती दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जोनल सह गश्ती दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी परीक्षा की तिथि को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्टेटिक दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

स्टेटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्र पर अपने निर्धारित समय पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। दण्डाधिकारी को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र में अनधिकृत प्रवेश को वर्जित रखने तथा परीक्षा का संचालन कदाचारमुक्त एवं शांति पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची को परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण एवं विधि व्यवस्था का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा गया है। परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू करने और डीएसपी के साथ भ्रमणशील रहकर उक्त परीक्षा केंद्रों में निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।

अभिभावक और विद्यार्थी परीक्षा में सहयोग करें : शिक्षा मंत्री
शिक्ष मंत्री जगरन्नाथ महतो ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से भी परीक्षा में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कोई भी परेशानी नहीं हो इसके लिए आवश्यक निदेश दिए गए हैं।

15 जून तक रिजल्ट जारी होने की संभावना
जैक के सचिव एमके सिंह ने बताया कि इस बार जैक ने परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी होने तक का शेड्यूल निर्धारित किया है। साथ ही इस शेड्यूल का पालन करने की हर कोशिश की जा रही है। इस साल जो शेड्यूल तय किया गया है, उसके मुताबिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल माह में शुरू होगा, जबकि 15 जून तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version