लखनऊ। बीबीडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। पुलिस ने सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित महिला उसके प्रेमी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखंड ने बताया कि चार मार्च को बाराबंकी जनपद की फतेहगंज निवासी सुमन वर्मा ने अपने पति ब्रजेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीबीडी थाना में दर्ज करायी थी। सात मार्च को ब्रजेश की लाश सतरिख थाना क्षेत्र स्थित गोमदी नदी में बरामद की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच शुरू की और ब्रजेश की पत्नी सुमन उसके प्रेमी अनुज और एक अन्य युवक मनोज को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला है कि ब्रजेश का अपहरण करने के बाद बांके सिर और गले पर वार कर उसकी हत्या की गई थी। बाद में लाश को गोमती नदी में फेंक दी गई, जिसमें सुमन का पूरा सहयोग रहा है। ब्रजेश की हत्या के आरोप में पत्नी सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version