-योगेंद्र तिवारी के कारोबार से जुड़े कागजातों को खंगाल रही टीम
आजाद सिपाही संवाददाता
देवघर/दुमका। संथाल परगना के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के देवघर और दुमका के ठिकानों पर आयकर टीम का सर्वे दूसरे दिन भी जारी रही। देवघर में भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड के मिल में भी आयकर की टीम ने जांच की। मंगलवार दोपहर शुरू हुए इस सर्वे में देवघर तथा धनबाद आयकर विभाग की टीम शामिल है। योगेंद्र तिवारी के देवघर के डाबर ग्राम स्थित मैहर गार्डन और दुमका स्थित होटल मैहर में आयकर टीम जांच कर रही है। सर्वे में बुकिंग और प्रॉपर्टी से संबंधित कागजातों को खंगाला जा रहा है।

कागजातों को खंगाला गया:
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही जगहों पर आयकर विभाग की टीम बुकिंग और प्रोपर्टी से संबंधित कागजातों को खंगाल रही है। इसके अलावा अन्य कारोबार से भी जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल टीम कर रही है। देवघर में आठ सदस्यीय और दुमका में 15 सदस्यीय टीम जांच में जुटी है।

इडी कर चुकी है पूछताछ:
तिवारी बंधुओं से इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी एक बार पूछताछ कर चुकी है। उनसे प्रेम प्रकाश और सिंडिकेट के साथ मिल कर शराब कारोबार पर कब्जा जमाने के मामले में पूछताछ की गयी थी। इस मामले में उनकी भूमिका की जांच अभी भी चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version