रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के 12वें दिन शनिवार को भोजनावकाश के बाद हुई सदन की कार्यवाही में विपक्ष के बहिष्कार के बीच सदन से एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 2690 करोड़ रुपये का अनुदान मांग पारित हुआ।
चर्चा का जवाब देते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि सबसे पहले राज्य की सामाजिक और बुनियादी व्यवस्था को मजबूत करना है। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र- छात्राओं को शहरों में शिक्षा ग्रहण में परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखकर रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, दुमका, देवघर, चाईबासा, गोड्डा में बहुमंजिला छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के लिए संचालित छात्रावास में रसोइया और सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही छात्रावास में रहनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी सरकार करेगी। हर छात्रावास में लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। आदिवासी संस्कृति कलाकेंद्र की व्यवस्था की जाएगी। एससी, ओबीसी बहुल गांवों में धार्मिक स्थल और श्मशान घाटों की घेराबंदी कराई जाएगी।
केदार हाजरा ने अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव लाया
सदन में कल्याण विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा हुई। अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव लाते हुए भाजपा विधायक केदार हाजरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी का बजट तीन गुना बढ़ाया।आदिवासी समाज का गौरव बढ़े, इसको ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया। हेमंत सरकार ने 10 हजार पोषण सखियों को नौकरी से हटाया।
झामुमो विधायक जिगा सुसरान होरो ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार में झारखंड के आदिवासी बच्चे को विदेश पढ़ने के लिए भेजा जा रहा है। सरना मसना स्थल की घेराबंदी कराई जा रही है।
आवासीय विद्यालयों में एक रुपये का भी अनुदान नहीं दिया गया : नवीन जायसवाल
भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि आवासीय विद्यालयों में चालू वित्तीय वर्ष में एक रुपये का भी अनुदान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग में रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन अनुमति नहीं दे रही है। उल्टे पांच हजार लोगों पर 107 का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झारखंड में सरकारी विभागों में तीन लाख पद खाली हैं।
महिलाओं को सहानुभूति नहीं सम्मान दिया जाय : पूर्णिमा
कांग्रेस पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग में 54 प्रतिशत राशि की वृद्धि की गई है। सरकार ने बच्चों को गर्म कपड़े दिए। सावित्री बाई फुले योजना के माध्यम से किशोरियों की शिक्षा में सुधार हो रहा है। भ्रूण हत्या में कमी आयी है। सर्वजन पेंशन योजना से 21 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब महिलाओं को सहानुभूति नहीं सम्मान दिया जाय। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समानता नहीं समान अवसर चाहिए। चर्चा में प्रदीप यादव, लंबोदर महतो, रामचंद्र सिंह, बिनोद सिंह समेत अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।