रांची। राज्य के सभी मंडलों में पोस्टमैन के बकाया भुगतान को लेकर 20 मार्च को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, 17 मार्च को डाक विभाग की ओर से आयोजित सर्किल पेंशन अदालत में पेंशनर्स की समस्याएं जोरदार ढंग से उठाई जाएंगी। यह निर्णय रांची जीपीओ में हुई पोस्टल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता केडी राय ने की। सचिव एमजेड खान ने कहा कि पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम के भुगतान को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल पूर्व 27 फरवरी को सहायक डायरेक्टर जनरल सीजीएचएस डॉ. विनोद शर्मा से मिला था।