पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)। नक्सलियों (भाकपा माओवादियों) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक खदान कंपनी के स्टोर रूम में धावा बोलकर बड़ी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक लूट लिया है। यह वारदात बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत परमबालजोड़ी गांव क्षेत्र के जंगल में गुरुवार देररात हुई है।

पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने डीके घोष कंपनी के स्टोर रूम को निशाना बनाया है। इस स्टोर रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के हवाले थी। यह कंपनी लौह अयस्क की प्राइवेट खदानों को विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति करती है। इनका एक पेट्रोल पंप बड़ाजमदा में है।

किरीबुरू के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है। ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version