आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। बुधवार को झारखंड विधानसभा के सत्र की कार्यवाही हंगामे के बीच चल रही थी। एक तरफ प्रश्न काल चल रहा था, तो दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक नियोजन नीति के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच आजसू के अध्यक्ष और सिल्ली के विधायक सुदेश महतो ने सदन में ऐसा कुछ कह दिया, जिससे थोड़ी देर के लिए सन्नाटा पसर गया।

विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का लगाया आरोप

सुदेश महतो ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं कि सदन सुचारू रूप से चले, इसकी जिम्मेदारी पक्ष और विपक्ष दोनों की है। लेकिन अध्यक्ष महोदय, आप नियोजन नीति के मामले में सरकार से जवाब क्यों नहीं मांगते। जब विपक्ष इस मसले पर मुख्यमंत्री और सरकार से जवाब मांग रहा है  तो आप जवाब क्यों नहीं मांगते। सुदेश महतो ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, मुझे लगता है कि आपकी कुर्सी दाहिनी तरफ झुकी हुई है। मतलब पक्ष की तरफ आपका झुकाव है।
मेरा मुंह मत खुलवाइए : अध्यक्ष सुदेश महतो की बात पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि यह आपके मन की बात है। आप मेरा मुंह मत खुलवाइए। हम बोलेंगे तो आप लोग चुप हो जाइयेगा। इसलिए कुर्सी की गरिमा बनी रहने दीजिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version