– हेलीकॉप्टर के जरिये 5 हजार लीटर से अधिक पानी का छिड़काव किया गया
– आग का प्रसार नियंत्रित करने के लिए नौसेना ने तैनात कीं दमकल गाड़ियां
नई दिल्ली। कोच्चि के ब्रहमपुरम वेस्ट प्लांट में लगी आग बुझाने में नौसेना को 24 घंटे लगे। आग की भयावहता का पता लगाने के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टर से हवाई मुआयना किया गया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने के लिए साइट पर नौसेना की दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया। आग बुझाने के लिए एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर से अग्नि क्षेत्रों में 5 हजार लीटर से अधिक पानी का छिड़काव किया गया है।
कोच्चि के ब्रहमपुरम वेस्ट प्लांट में 03 मार्च को भीषण आग लगने पर जिला प्रशासन ने अग्निशमन सेवा के साथ आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। कामयाबी न मिलते देख स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दक्षिणी नौसेना कमान से सहायता मांगी। इस पर नौसेना की अग्निशमन सेवाओं को तत्काल सक्रिय किया गया। स्थानीय प्रशासन के प्रयासों को बढ़ाने के लिए साइट पर नौसेना की दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया। नौसेना ने आग की भयावता का आकलन करने के लिए हेलीकॉप्टर से हवाई मुआयना किया।
अग्निकांड की गंभीरता को देखते हुए नौसेना ने अतिरिक्त अग्निशमन दलों और संसाधनों को सक्रिय किया। बचाव प्रयासों को जारी रखते हुए नौसेना ने शनिवार को हवाई अग्निशमन किया। इसके लिए आईएनएस गरुड़ के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) को प्रभावित क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करने के लिए तैनात किया गया। पानी भरी बाल्टियां गिराने के लिए लार्ज एरिया एरियल लिक्विड डिस्पर्सन इक्विपमेंट का सहारा लिया गया। नौसेना के हेलीकॉप्टर से अग्नि क्षेत्रों में 5 हजार लीटर से अधिक पानी का छिड़काव करके 24 घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग का प्रसार नियंत्रित करने के लिए अभी भी प्रयास जारी हैं।