झारखंड विधानसभा में शनिवार को जेएमएम विधायक जिगा होरो पूरे रंग में दिखे. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना करने वाले विपक्षी सदस्यों का खुलकर जवाब दिया. कहा कि सरयू राय जैसे अनुभवी विधायक को अपमानित किया गया. खुद तो हारे ही, भाजपा की भी लुटिया डुबो दी. कहा कि आप लोगों ने झारखंड में हमेशा खरीद- फरोख्त कर सरकार बनाने का काम किया. आप लोगों का कोई हक नहीं है कि हमारे मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करें.
आप लोगों का कोई चरित्र नहीं है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ. मोदी ने कहा था कि हर व्यक्ति के अकाउंट में 15 लाख रुपए देंगे, उसका क्या हुआ. आप लोग जो वादा करते हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं और हमारी सरकार पर आरोप लगाते हैं. हेमंत सोरेन सरकार से आप भले नाखुश हों, मगर राज्य की जनता खुश है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी कहते थे कि कभी भाजपा में नहीं जाएंगे. फिर कैसे भाजपा में चले गए. आप लोगों का कोई चरित्र नहीं है. उन्होंने कहा कि आप लोग नियोजन नीति और स्थानीय नीति की मांग करते हैं. मगर जब हमारी सरकार नियोजन नीति बनाती है तो आपके नेता ही कोर्ट जाकर उसे रद्द करवा देते हैं. चित भी आपका और पट भी आपका, यह नहीं चलेगा.
भानु जी आप इन लोगों के चक्कर में मत रहिए
उन्होंने भानु प्रताप शाही की ओर इशारा करते हुए कहा कि भानु जी आप इन लोगों के चक्कर में मत रहिए. ये लोग आपको नहीं बचा पाएंगे. आप अच्छे विधायक हैं. उन्होंने विधायक सीपी सिंह से कहा कि आप बहुत सीनियर विधायक हैं, मगर बहुत हल्की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मिलकर रघुवर दास को हराया, यह सच सभी जानते हैं. इसलिए आप लोगों को हमारी हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.