पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड में पिछले दिनों 15 दिसंबर 2022 को हाथी के हमले में दो किसानों की मौत हो गयी थी. घटना के साढ़े तीन महीने बाद मोहम्मदगंज वन विभाग ने इनके आश्रितों को आठ लाख (चार-चार लाख) का मुआवजा दिया गया. किसानों के आश्रितों (शिला देवी और कलपतिया देवी) को विभाग के कार्यालय में मुआवजे के चेक प्रदान किये गये . हुसैनाबाद ( उत्तरी) के जिला परिषद सदस्य राजू मेहता के प्रयास से आश्रितों को मुआवजा राशि मिल पायी है. मालूम हो कि गत 15 दिसंबर 2022 को मोहम्मदगंज वन क्षेत्र के जपला चौबे के मनोज राम और किशुनपुर के बाराही गाव के वंशी मेहता को हाथी ने पटक कर मार डाला था. जिससे दोनों किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
आश्रितों को तत्काल सहायता के रूप में दिया गया था 25- 25 हजार नगद
मोहम्मदगंज के प्रभारी वन पाल मिथुन रजक ने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी संजीव चौधरी के निर्देश पर हाथी के हमले से मारे गये किसानों के आश्रितों को सोमवार को मुआवजा राशि दी गयी. बताया कि घटना के दिन भी आश्रितों को तत्काल सहायता के रूप में 25- 25 हजार नगद राशि दी गयी थी. मुआवजा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक आश्रित को तीन लाख पचहत्तर हजार का चेक दिया गया है. इस मौके पर हुसैनाबाद उत्तरी के जिप सदस्य राजू मेहता, वन रक्षी राजू रंजन कुमार, अखिलेश कुमार दास समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.