भागलपुर। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के अंबाबाग पासी टोला में शनिवार को पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर देशी शराब की बिक्री होती है। जिसको लेकर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान नाली के नीचे दबा कर रखी गई 25 से भी ज्यादा डिब्बों को निकाला गया। जिसमें भारी मात्रा में निर्मित देशी शराब रखी गई थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा वहीं पर शराब को भी नाले में बहा कर उसको नष्ट कर दिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब के धंधे से जुड़े एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस थाने पर ले जाकर इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। छापेमारी दल का नेतृत्व बबरगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार कर रहे थे।
शराब को लेकर पुलिस ने की छापेमारी, देशी के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment