रांची। विधायक अनंत ओझा ने राज्य में लचर बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होनें कहा कि ऊर्जा विभाग का बजट 4854 करोड़ होने के बावजूद राज्य के लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। आज भी 8 से 10 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है। राज्य में बिजली उत्पादन में गिरावट आई है जबकि उपभोक्ता 6 लाख से बढ़कर 48 लाख हो गए हैं। बिजली की मांग 2500 मेगावाट है। जवाब में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा की राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। कहा कि राज्य गठन के समय उपभोक्ताओं की संख्या 6 लाख थी जो बढ़कर 49 लाख हो गयी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य को लगभग 3100 मेगावाट बिजली का आवंटन है। सरकार 2024 तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कृतसंकल्प है.
विधायक अनंत ओझा के सवाल पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा, 2024 तक राज्य में होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
Previous Articleशराब को लेकर पुलिस ने की छापेमारी, देशी के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment