रांची। झारखंड विधानसभा में गुरुवार को सत्र शुरू होने से पहले आजसू विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो और सुनीता चौधरी ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना दिया। दोनों ने कुर्मी-कुड़मी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग दोहरायी।

आजसू विधायकों ने सात जिलों में ओबीसी को आरक्षण नहीं देने का विरोध किया और राज्य में स्थानीय और नियोजन नीति को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। विधायकों ने कहा कि राज्य के युवा अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। यह सरकार पिछड़ी जाति के लोगों के साथ अन्याय कर रही है।

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर शहादत दिवस पर भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उमाशंकर अकेला पीली पगड़ी और भगत सिंह के चित्र वाली टी-शर्ट पहने नजर आये। इसके अलावा मंत्री मिथिलेश ठाकुर, भाजपा के सचेतक अनंत ओझा समेत कई विधायकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उमाशंकर अकेला ने कहा कि भगत सिंह की शहादत पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। उन्होंने अपने शहादत से पहले ही कह दिया था कि जब देश आजाद होगा तो ऐसा ना हो कि गोरे अंग्रेज के बजाय काले अंग्रेज राज करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version