चेन्नई, 23। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत को 21 रन से हराकर गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी मेन्स वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

भारत पर 21 रन की जीत को बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के 112.638 की तुलना में 113.286 रेटिंग अंक हासिल किए हैं। 111 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है। वहीं, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49 ओवर में 269 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मॉर्श ने 47, एलेक्स कैरी ने 38, ट्रैविस हेड ने 33 और मार्नस लाबुशेन ने 28 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 और मोहम्मद सिराज व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने 54, हार्दिक पांड्या ने 40, शुभमन गिल ने 37, केएल राहुल ने 32 और रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 4, एश्टन एगर ने 2, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट ने 1-1 विकेट लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version