रांची। आयकर विभाग ने मंगलवार को शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के कई ठिकानों पर सर्वे शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि यह सर्वे दुमका के मैहर होटल, देवघर के मैहर, मैहर रिजॉर्ट और जय भवानी इंटरप्राइजेज में किया गया। उसके द्वारा कर चोरी के आरोपों की जांच के लिए आईटी की 15 सदस्यीय टीम ने तलाशी और सर्वेक्षण शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि प्रेम प्रकाश के साथ कई कंपनियों का सिंडीकेट बनाकर योगेंद्र तिवारी ने ठेका लिया था। अधिकांश कंपनियां जामताड़ा के पते पर रजिस्टर्ड थीं।