रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण में कई दिलचस्प रंग देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां नियोजन नीति और हजारीबाग में रामनवमी जुलूस का मुद्दा सदन के अंदर और बाहर गर्म है, वहीं जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी रामनामी चुनरी पहन कर सदन में आए।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम भाजपा के ही नहीं, बल्कि सबके हैं और वह भी भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले भावनाओं को भड़का कर सिर्फ राजनीति करते हैं। इसके जवाब में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि इरफान अंसारी मूल रूप से सनातनी ही हैं और अगर वह वापस आ रहे हैं तो उनका हम खुले दिल से स्वागत करते हैं।

सदन में प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के विधायकों ने नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री से जवाब दिलाने की मांग स्पीकर से की। स्पीकर ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में जो निर्णय हुआ है उसके हिसाब से काम होगा। इसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे। 1932 की भेलो, 60- 40 नाय चलतौ का नारा लगाने लगे। जिस समय यह हंगामा हो रहा था उस समय मुख्यमंत्री सदन में बैठे हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version