बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके साथ ही उनके फैंस भी यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। ऐसे में ये बात सामने आई है कि शाहरुख खान ने एक नई कार खरीदी है।

शाहरुख खान गाड़ियों के दीवाने हैं। उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी कारें शामिल हैं। अब उनके कार कलेक्शन में एक और एसयूवी शामिल हो गई है। इस कार की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक यू-ट्यूबर ने वीडियो पोस्ट कर शाहरुख खान की नई सफेद कार की झलक दिखाई। शाहरुख खान ने रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एसयूवी खरीदी है।

फिलहाल वह अपनी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं, लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने यह कार ‘पठान’ की सफलता के बाद खरीदी थी। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 8 करोड़ से भी ज्यादा है। इस कार की ऑन रोड कीमत 9 करोड़ रुपये तक जाती है। कस्टमाइज किया जाए तो इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये हो जाती है। उनकी कार की तस्वीरें वायरल होने पर शाहरुख के फैंस खुशी जाहिर करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version