आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सोमवार को श्री राम बानर सेना की बैठक अध्यक्ष लंकेश सिंह की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यरूप से श्री राम बानर सेना के संग्रक्षक राजीव रंजन मिश्रा उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष लंकेश सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम बानर सेना के द्वारा झांकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है । झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी अखाड़ाधारियों को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी राम भक्तो पर पुष्प वर्षा की जाएगी। सेना के संग्रक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि समिति की तैयारी आखरी चरण में है। मिश्रा ने सभी अखाड़ाधारियों को श्री राम बानर सेना के तत्वावधान में आमंत्रित किया। बैठक में चुटुन पांडेय, पवन झा, अखिलेश राय, सूरज पांडेय, रमेश सिंह, सुदामा सिंह, विक्रम सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version