रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। चौथे राउंड में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी 16863 वोटों से आगे। चौथे राउंड में यूपीए उम्मीदवार बजरंग महतो को 34944 वोट मिले हैं। एनडीए उम्मीदवार को 51789 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर धनंजय कुमार पुटूस रहे। उन्हें 2487 वोट मिले।
Related Posts
Add A Comment