नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस जंगलराज को बढ़ावा दे रही है। यह पार्टी न्यायपालिका के खिलाफ है, जांच एजेंसियों के खिलाफ है और सीमा पर तैनात बीएसएफ को रेपिस्ट बताती है।
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि राज्य में अवैध घुसपैठियों की संख्या वर्ष 2011 में 05 लाख के आस-पास थी, आज अवैध घुसपैठियों की संख्या में 9 गुना की वृद्धि हो चुकी है और ये आंकड़ा 45 लाख पहुंच चुका है। इस मामलों को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि बंगाल में राम नवमी मनाने पर पाबंदी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 30 मार्च को ‘राम नवमी’ का महापर्व है, उस दिन पूरा देश, सनातन संस्कृति को मानने वाला हर नागरिक ‘राम नवमी’ का त्योहार मनाता है। उस दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने छुट्टी भी नहीं दी और धरना प्रदर्शन घोषित कर दिया। इससे लोगों को असुविधा होगी। यह कार्य उन्होंने जानबूझ कर किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इसको राज्य के हितों से कोई मतलब नहीं है।