देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारी को लेकर संशोधित दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जांच से कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हो. कहा गया है कि दवा लेने से पहले कोरोना संक्रमण के साथ अन्य स्थानिक संक्रमण की संभावना को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. हल्की बीमारी में स्टेरॉयड के इस्तेमाल की सलाह नहीं जाती है. मंत्रालय ने शारीरिक दूरी बनाए रखने, बंद जगहों पर मास्क के इस्तेमाल, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने को कहा है. बीमारी के लक्षणों पर नजर रखने, शरीर के तापमान की जांच कराते रहे और ऑक्सीजन में उतार-चढ़ाव पर भी निगरानी रखने की सलाह दी है.
कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया दिशा निर्देश
Previous ArticleRanchi: चुटिया में देर रात हुई चाकूबाजी, एक व्यक्ति जख्मी
Next Article एक बार फिर दिल्ली की घेराबंदी करेंगे किसान