राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित बसेरा होटल के पास रविवार की देर रात चाकू बाजी हुई. इस चाकूबाजी में एक व्यक्ति घायल हो गया घायल व्यक्ति का नाम शाहिद आलम है और वह कडरू इलाके का रहने वाला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच की. वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला है.