-अच्छी सड़कें और बढ़ती कनेक्टिविटी से व्यापार, रोजगार में होगी वृद्धि : स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रविवार को सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लेने के उपरांत विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने देश में तेजी से बनते राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस वे, हर गांव और शहर की राजमार्ग से बढ़ती कनेक्टिविटी के लिये गड़करी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि सड़कों की दृष्टि से वास्तव में भारत की पूरी तस्वीर बदल रही है। बेहतर होती सड़कें और बढ़ती कनेक्टिविटी से व्यापार में वृद्धि होगी और गांवों के लोगों की शहरों तक पहुंच होगी। लोकल उत्पादों को बाजार मिलेगा और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
स्वामी चिदानन्द ने कहा कि भारत में प्रमुख राजमार्गों को उच्च स्तर पर उन्नत, पुनःव्यवस्थित और चौड़ा करने से देश में आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी और देशवासियों का जीवन स्तर भी समुन्नत होगा। साथ ही गड्ढा मुक्त सड़कें होने से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने राजमार्ग मंत्री से हरित, हरियाली युक्त राजमार्ग, गलियारों का निर्माण प्रतिबद्धता से करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजमार्गों के दोनों किनारों पर पेड़ होंगे, तो ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा। वायु प्रदूषण में कमी आएगी और धूल के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है।
स्वामी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को परमार्थ निकेतन के अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आज से 35 वर्ष पूर्व 18 से 20 प्रतिभागियों के साथ योग की इस वैश्विक यात्रा की शुरूआत की थी और वर्तमान में इसमें 100 से भी अधिक देशों से हजारों प्रतिभागी सहभाग करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है।
स्वामी ने भारत सरकार का अभिनन्दन करते हुए कहा कि भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी और अध्यक्षता कर रहा है जो प्रत्येक भारतीय के लिये गर्व का विषय है। प्राचीन काल से ही हमारी परम्परा तो अतिथि देवो भव की रही है। ऐसे में वैश्विक स्तर पर समावेशी, न्यायसंगत, सतत विकास के साथ पर्यावरण के लिये जीवन शैली अपनाने पर शिखर सम्मेलन पर जोर देना वास्तव में गौरव का विषय है।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि परमार्थ निकेतन आश्रम न केवल अध्यात्म और योग का केन्द्र है बल्कि यहां से स्वामी चिदानन्द प्रतिदिन राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रगान, पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश देते हैं, जो वास्तव में अनुकरणीय है। यह वास्तव में आध्यात्मिक ऊर्जा का पावर हाउस है। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन को शुभकामनाएं दीं। स्वामी ने नितिन गडकरी उनकी धर्मपत्नी कंचन गडकरी, पुत्र और पुत्रवधू निखिल गडकरी-रुतुजा पाठक और सारंग गडकरी-मधुरा रोडी सभी का परमार्थ गंगा आरती में रुद्राक्ष की माला और रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर अभिनन्दन किया।