– अडाणी इंटरप्राइजेज 43 प्रतिशत से ज्यादा उछला
– अमेरिकी कंपनी के निवेश की खबर से बना माहौल
नई दिल्ली। पिछला कारोबारी सप्ताह अडाणी ग्रुप की कंपनियों के लिए संजीवनी लेकर आया। सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में ही अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों के मार्केट कैपीटलाइजेशन में 1.42 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान 43 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए। इसी तरह समूह की दूसरी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी का रुख बना, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर भी सकारात्मक असर पड़ा।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में लीडिंग पोजीशन हासिल करने वाली अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भूचाल जैसी स्थिति बन गई थी। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को इसके बाद जबरदस्त नुकसान का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, ग्रुप की कंपनियों के शेयर मूल्य में आई जोरदार गिरावट की वजह से बाजार में नेगेटिव सेंटीमेंट्स का दबाव भी बढ़ गया, जिसकी वजह से कारोबारियों के बीच निराशा का माहौल बनता नजर आया। घरेलू शेयर बाजार में इस दौरान जोरदार गिरावट भी दर्ज की गई।
अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर आरोप लगाया गया था कि समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमत बढ़ाने के लिए अडाणी प्रबंधन की ओर से गलत तरीकों का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप की अकाउंटिंग में भी फ्रॉड करने के आरोप लगाए गए। इस रिपोर्ट की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तो जलजला आया ही, देश में राजनीतिक सरगर्मी भी काफी बढ़ गई।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडाणी ग्रुप की कंपनियों में करीब 15.5 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की खबर आने का काफी सकारात्मक असर ग्रुप की कंपनियों के शेयर मूल्य और इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर इन 5 दिनों के कारोबार में ही 43 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 1,879.35 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुए। जीक्यूजी के निवेश की खबर आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में इस बात का संदेश गया कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बावजूद विदेशी निवेशकों के बीच अभी भी अडाणी ग्रुप की साख बरकरार है।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान अडाणी समूह की दूसरी कंपनियों के शेयर मूल्य में भी जोरदार तेजी का रुख नजर आया। अडाणी टोटल गैस का शेयर मजबूती दिखाते हुए 781.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह अडाणी पोर्ट्स का शेयर भी उछल कर 683.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अडाणी ग्रीन का शेयर उछल कर 561.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।