गुमला। गुमला थाना क्षेत्र के फोरी तिगरा गांव निवासी घूरन उरांव ने गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे घर से कुछ दूर स्थित पोडको टोंगरी स्थित एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर करीब 9:30 बजे गुमला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ में लटक रहे शव को नीचे उतारा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार मृतक खेती बाड़ी का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से उसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सुबह कुछ लोगों ने रस्सी लेकर उसे टोंगरी की ओर जाते देखा। इसके बाद मवेशी चराने निकले कुछ लोगों ने सुबह करीब आठ बजे पेड़ में लटकते शव को देखा और तत्काल घटना की सूचना गुमला पुलिस सहित ग्रामीणों को दी। मृतक के परिजनों के अनुसार घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था लेकिन पता नहीं क्यों घूरन ने फांसी लगा ली । पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version