लोहरदगा। वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि अमंकवाह आए (शहरी विशेषज्ञ सह कार्य टीम लीडर जेएमपीडी) के नेतृत्व में एक टीम गुरुवार को लोहरदगा पहुंची। टीम ने वर्ल्ड बैंक से वित्त पोषित शहरी जलापूर्ति योजना के लिए स्थल का निरीक्षण किया।
वर्ल्ड बैंक की टीम ने लोहरदगा के बाघा पुल के पास कोयल नदी का अवलोकन किया और वहीं इस योजना को शुरू करने की सहमति दी। यहां वीयर का निर्माण होगा, जहां वर्षभर पानी उपलब्ध रहेगा। यहां प्लांट भी लगेगा। शहरी जलापूर्ति योजना के लिए चार टावर बनाए जाएंगे। पूरे शहर में जलापूर्ति पाईप बिछाकर पानी की आपूर्ति की जाएगी।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि यह योजना स्वीकृत होने के दो वर्ष के अंदर पूरा होगा। यह योजना एक सौ चालीस करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। इसके बन जाने से लोहरदगा शहर में चौबीसों घंटे जलापूर्ति होगी।
इस मौके पर देवेंद्र कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, उत्कर्ष मिश्रा उपनिदेशक जुडको, रामशीष रजक सामाजिक विशेषज्ञ जुड़को, प्रशांत टोपनो पर्यावरण विशेषज्ञ, कुमार मृणाल सीनियर इंजीनियर, विजय कुमार सिटी मैनेजर, सचिन कुमार सहायक अभियंता, आलोक कुमार कनीय अभियंता, संजय प्रसाद, कुमार संदीप व धर्मेंद्र मौजूद थे।