-सहियाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है: अकय मिंज

खूंटी। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में मंगलवार को सहियाओं का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज, मनीर अहमद, अजय शर्मा और सिविल सर्जन डाॅ नागेश्वर मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन डीपीसी उदयन शर्मा ने किया।

मौके पर राज्य कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि सहियाओं द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य सेवा सुदृढ हुई है और राष्ट्र स्तर पर पहचान बनी है। उनके हौसले को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन किया जाता है और बेहतर कार्य करने वाली सहियाओं और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को पुरस्कृत किया जाता है। स्टेट ट्रेनिंग को ऑर्डिनेटर मनीर अहमद ने कहा कि सहियाओं के कार्यों को देखते हुए समय-समय पर विभिन्न सहयोगी वस्तुएं दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि अब सहिया कार्यक्रम को डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। बहुत जल्द सहियाओं को टैब उपलब्ध कराए जायेंगे, ताकि अपने कामों को बेहतर तरीके से कर सकें। सिविल सर्जन ने कहा कि सहियाओं के सहयोग से जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है और जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

वित्तीय वर्ष में बेहतर काम करने के लिए जिला यक्ष्मा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने भी अपने विचारों को रखा। अतिथियों द्वारा बेहतर कार्य के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की 31 सहियाओं एवं छह ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को पुरस्कृत किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version