कांके। कांक थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू गांव स्थित छोटी मस्जिद में मंगलवार 26 मार्च को दोपहर तीन महिलाओं सहित एक पुरुष की जमकर पिटाई की गयी। इसके बाद चारों को जूते-चप्पलों की माला पहनकर पूरे गांव में घुमाया गया। इनके पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो रांची एसपी के पास भी पहुंच गया। इसके बाद उनके निर्देश पर कांके थाना पुलिस में महिलाओं को बुला कर इनका फर्द बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी गुरुवार को की जा रही है।
इस मामले में ग्रामीणों एवं जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं को गांव के कुछ लोगों ने इसलिए पिटाई की है कि यह सभी महिलाएं एक पुरुष साथी के साथ मिल कर रांची में मेन रोड सहित कई दुकानों में कपड़ा चोरी का कार्य करते थे। इन लोगों को समाज ने सबक सिखाने की ठानी और इनकी मंगलवार को दोपहर पिटाई की और जूते-चप्पलों का माला पहनकर गांव में घुमाया, जिससे समाज में एक संदेश जाये और समाज बदनाम नहीं हो। इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि 25 मार्च के दिन यह सभी महिलाएं नूरजहां परवीन, शबनम परवीन, अलमून खातून और शबनम परवीन के पति महफूज खान मेन रोड स्थित किसी दुकान में कपड़ा चोरी किये थे। इसका दुकानदारों ने वीडियो बना लिया था और दंड स्वरूप 13000 रुपया भी दुकानदार ने वसूल किया और एक कबूलनामा भी लिखवा लिया कि मैं दुकान में चोरी कर रहा था। इसकी चोरी का वीडियो सुकुरहुटू के कई लोगों के पास पहुंचाया गया। इसके बाद गांव में समाज के लोगों ने बैठक बुलाकर इन लोगों को सबक सिखाने की ठानी। इन लोगों को चोरी का पुराना रिकॉर्ड रहा है। मंगलवार को दोपहर छोटी मस्जिद के अंदर चारों को बंद करके जमकर पिटाई की गयी। लोगों का कहना था कि यह सभी रिकॉर्ड चोर हैं। समाज में इस तरह की घटना ना हो समाज बदनाम ना हो इसलिए लोगों की पिटाई की गयी। चारों को समाज के लोगों ने कहा है कि इसके बाद भी अगर चोरी की घटना तुम लोग करते हो तो बाल मूड़कर पूरे गांव में घुमाया जायेगा और खाना हुका पानी बंद कर दिया जायेगा।