रांची। सुखदेवनगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ हर्ष कुमार उर्फ पल्लू को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 1.25 ग्राम ब्राउन शुगर,10 हजार 440 रुपया और मोबाइल बरामद किया है।

 

डीएसपी प्रकाश सोय ने सोमवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध शराब, आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम ने सुखदेवनगर थाना के किशोरगंज के एलपी पब्लिक स्कूल के पास कुछ लड़के अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और गांजा की खरीद बिक्री कर रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया। जबकि ब्राउन शुगर बेचने का मुख्य सरगना बबलु यादव उर्फ बबलु राय, कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा राय , कन्हैया कुमार यादव उर्फ कन्हैया राय ,दुर्लभ और पवन उर्फ पवन शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version