रांची। राजधानी की सदर थाना पुलिस ने घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम गंभीर कुमार बताया गया है। वह बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपित के पास से रेकी में उपयोग किये गये हीरो ग्लैमर बाइक और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मरुहूम टोली स्थित एक घर में चोरी करते समय गंभीर कुमार को पकड़ा। आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह घरों की रेकी कर बाहर के गिरोह को इसकी सूचना देकर चोरी, लूट और डकैती करवाता था।

पुलिस की टीम में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, दीपक राणा, प्रभुवन कुमार सहित सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version