लोकसभा चुनाव की रणनीति पर की चर्चा
हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी पटेल ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात की है। अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि आज हजारीबाग स्थित आवास में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सह मांडू विधानसभा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने मुलाकात की। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति एवं आवश्यक चुनावी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बता दें कि बीजेपी के विधायक रहे जेपी भाई पटेल जब कांग्रेस में शामिल नहीं हुए थे तब अंबा प्रसाद का नाम ही सुर्खियों में था। माना ये जा रहा था कि अंबा प्रसाद ही कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी।