रांची। लोकसभा चुनाव आने के बाद नेताओ के एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है। इसी बीच झारखंड में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी पाला बदल सकते है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आज (गुरुवार) की शाम जेएमएम के केंद्रीय कैंप कार्यालय में कुणाल षाड़ंगी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते है। हालांकि जेएमएम में शामिल होने के पीछे जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की बात सामने आ रही है।
जेएमएम के टिकट पर पहली बार विधायक बने कुणाल षाड़ंगी
बता दें कि कुणाल षाड़ंगी ने अपनी राजनीति की शुरूआत जेएमएम से ही की थी। साल 2014 में वे बहरागोड़ा विधानसभा से झामुमो की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा दामन थामा तो पार्टी ने उन्हें फिर से उसी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया। लेकिन झामुमो के समीर मोहंती से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पार्टी बदलने पर कुणाल का इनकार
हालांकि कुणाल ने अभी इन खबरों का खंडन किया है। इस चर्चा को बेमतलब बताया है। जानकारी देते कहा है कि वे अभी अपने पिता के हेल्थ चेक अप के लिए टीएमएच में हैं। अभी पार्टी बदलने जैसी कोई बात है ही नहीं।