रांची। झारखंड में 2 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर BJPऔर JMM के प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे। बीजेपी की ओर से प्रदीप वर्मा और जेएमएम की ओर से गांडेय से विधायक रहे सरफराज अहमद उम्मीदवार हैं। अगर इन दोनों प्रत्याशियों द्वारा ही नामांकन दाखिल किया जाता है तो इनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। ऐसे में चुनाव नहीं होगा। हालांकि प्रसिद्ध बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है। गौरतलब है कि बीजेपी से समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल इसी साल मई माह में खत्म हो रहा है। इन्हीं दोनों सीटों के लिए ही चुनाव होना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version