रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे के दौरान जमकर जेएमएम और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। इसके बाद झामुमो ने भी पीएम मोदी और भाजपा पर पलटवार किया है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम ने धनबाद की धरती पर खड़े होकर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं। पीएम मोदी का धनबाद में केवल आगमन ही नहीं हुआ, वरण राजनीतिक प्रवचन भी हुआ। हम सब जानते हैं कि भाजपा का मतलब भरपूर जीओ पूंजीपतियों है।