नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा से इस्तीफा देने के बाद आज वे खड़गे के आवास पर पहुंचे। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का उन्हें अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति रूप से अपरिहार्य कारणों से वे भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं।

सिंह ने बताया कि अग्निवीर योजना, किसानों का विषय और महिला पहलवानों के मुद्दे पर पार्टी में उनके मतभेद थे। इन्हीं कारणों के चलते उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version