-एक-दो दिन में घोषित हो जायेंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम
रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पूरी तरह से तैयार है। सभी सीटों पर गठबंधन जीतेगा। हेमंत सोरेन के दुमका से चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उन्हीं के नेतृत्व में हम लोगों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के हर कैडर, हर नेता को तैयार किया है और वह चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। एक-दो दिन में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी। सीएम शनिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। राजनाथ सिंह के झारखंड दौरे पर सीएम ने कहा, जिसके मन में भय होता है वह निकल कर सामने आ जाता है और यही राजनाथ सिंह के साथ भी हुआ है। राहुल की रैली में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हम कल बतायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हमारा परिवार नाम से एक गीत लॉन्च किया है, इस पर चंपाई सोरेन ने कहा कि देश में अलग-अलग समुदाय, अलग-अलग भाषा और संस्कृति है, उसे छुपाने के लिए इस तरह की बात की जा रही है, जो लोगों के समझ से परे है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version