रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से रांची में कुपोषण के विरुद्ध कार्यक्रम का प्रथम चरण शनिवार को संपन्न हुआ। गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सांसद संजय सेठ की पहल पर गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार किट का वितरण किया गया। गेल इंडिया के सीएसआर के माध्यम से रांची लोकसभा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के बीच 2500 से अधिक पोषाहार किट का वितरण किया गया। इस पोषाहार किट में गाय का घी, ड्राइ फ्रूट्स के लड्डू, प्रोटीन पाउडर, पौष्टिक बीज, मोटे अनाज से बने लड्डू सहित कई ऐसी सामग्री शामिल है, जो गर्भवती महिलाओं और उनके गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह पूर्ण रूप से चिकित्सकों की सलाह पर तैयार किया गया किट है। दूसरा चरण चुनाव के बाद शुरू होगा। इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, समरी लाल, नवीन जयसवाल, आरती कुजूर, आरती सिंह, रामकुमार पाहन, संजय जयसवाल, वरुण साहू, बलराम सिंह, अशोक मुंडा, सुबेश पांडेय, मंटू केसरी समेत अन्य मौजूद थे।