रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इलेक्ट्रोल बांड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सुप्रीम कोर्ट की फटकार लगाने पर एजेंसियों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने अपने एक्स टविटर हैंडल के जरिए केंद्रीय एजेसियों पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चंढ़ीगढ़ मेयर चुनाव और इलेक्ट्रोल बांड तक, इस देश में लोकतंत्र सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की वजह से बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बाकी संस्थाएं और एजेंसियां, अपने कर्त्तव्यों को भुला कर, सिर्फ और सिर्फ एक ही पार्टी विशेष की सेवा में तत्पर दिख रही है।